मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का बेहद असंवेदनशील बयान आया है. किसानों के आंदोलन को लेकर जब उनसे पूछा तो उनका जवाब था यहां योग आंदोलन चल रहा है.
दरअसल बिहार के पूर्वी चंपारण से सांसद राधामोहन सिंह चंपारण सत्याग्रह के 100वें साल के अवसर पर मोतिहारी में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान योगगुरु बाबा रामदेव भी मौजूद थे. यहां दोनों ने योगाभ्यास भी किया.
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मंदसौर के लिए रवाना हो चुके हैं. वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. हालांकि बीजेपी ने उन्हें वहां न जाने की सलाह दी है. साथ ही मंदसौर के डीएम स्वतंत्र कुमार और एसपी ओपी त्रिपाठी का तबादला हो गया है. अब शिवपुरी के डीएम को मंदसौर का डीएम बनाया गया है.
भोपाल, रतलाम। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 30 जून तक प्याज की खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेंगे। सरकार किसानों के साथ खड़ी है। किसानों को खाद और बीज के लिए आसानी से लोन दिया जाएगा। 22 जिलों में 48 स्थानों पर प्याज की खरीदी की जाएगी। सीएम ने कहा कि किसानों को सलाह देने की योजना बनाई जाएगी।
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को स्टाम्प ड्यूटी के 501 रूपए एक मुश्त में नहीं देने के लिए घरेलू कनेक्शन में प्रति माह 20 रूपए 25 किश्तो में देने की सुविधा प्रदान की गई है। इस नई सुविधा का बीपीएल श्रेणी के आवेदक लाभ उठा सकते है।
जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश विद्युत प्रदाय संहिता के वर्तमान प्रावधान के अनुसार सभी आवेदको (घरेलू बीपीएल सहित) के लिए स्टाम्प पेपर पर अनुबंध किया जाना आवश्यक होगा। मासिक बिजली के बिल के साथ दी जावेगी। जो 25 माह तक देनी होगी।
उज्जैन संभाग के उज्जैन सहित सभी जिलों में सब्जी एवं दूध की आपूर्ती सुचारु रखी जाए। विक्रता एवं व्यापारीगण निर्बाध रुप से दूध एवं सब्जी विक्रय करें। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा उन्हें पूरी सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा। संभागायुक्त श्री एम. बी. ओझा ने आज शनिवार को पुलिस कंट्रोल रुम में संभाग में दूध एवं सब्जी की आपूर्ति की समीक्षा की। बैठक में आई. जी. श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री एम. एस. वर्मा, ए. डी. एम., एडिशनल एस. पी. सहित कृषि, खाद्य, उद्यानिकी, दुग्ध संघ आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम हेतु राज्य शासन द्वारा नियुक्त प्रभारी सचिव श्रीमती दिप्ती गौड़ मुखर्जी ने शुक्रवार को वन ग्राम सिवनी पड़ावा पहुचकर ग्राम संसद में सहभागिता कर मार्गदर्शन प्रदान किया।
नागौद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खम्हरियाखुर्द के ग्राम पनास में जिले के पहले दो प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। बुधवार को ग्राम पनास में समारोहपूर्वक जिले के सबसे पहले पूर्ण हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवासों में रंगलाल रावत और पंचोली कोरी का गृहप्रवेश जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा उमेशप्रताप सिंह और कलेक्टर नरेशपाल ने फीता काटकर कराया। उन्होंने पनास गांव में जिले के सबसे पहले आवास निर्मित करने पर सरपंच, सचिव और हितग्राहियों को बधाई दी।
मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र आज 2 जून 2017 से 4 जून 2017 तक जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जल संसाधन मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र 2 जून 2017 को प्रातः 4:37 दतिया पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 5 बजे सीतासागर तालाब दतिया के समतलीकरण कार्य में भाग लेंगे। प्रातः 6 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 6:30 बजे डबरा पहुंचेगे। प्रातः 9 बजे डबरा से ग्राम चौकी के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9:30 बजे ग्राम चौकी में ग्राम सम्पर्क अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे।
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का जिले की सभी ग्राम पंचायतों में लाइव प्रसारण हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के अहमदपुर में दिए गए भाषण का विदिशा जिले के ग्रामीणजनों एवं अन्य नागरिकों द्वारा देखा और सुना गया है।
सीहोर। अहमदपुर में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के समापन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं रहेगा। सभी गरीबों को सब्सिडी से अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ गरीबों को मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा, प्रदेश की धरती पर कोई बिना मकान के नहीं रहेगा। इसका पैसा सीधे खाते में डाला जाएगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है।